विद्या भारती मध्य भारत प्रांत ग्रामीण शिक्षा ग्राम भारती शिक्षा समिति भिंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चंदोखर विद्यालय का अवलोकन एवं जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न हुई जिसमें संगठन मंत्री आदरणीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी ने कहा ग्राम उत्सव के माध्यम से ग्राम विकास करना है और शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और स्वालंबी भैया बहनों को बनाना है
जिसमें संगठन मंत्री आदरणीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी ओर भाग प्रमुख आदरणीय श्री रामदयाल जी लहरपुरे ओर जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री कोक सिंह जी चौहान एवं श्री नारायण जी सौरखिया सचिव एवं जिला प्रमुख श्री कल्याण सिंह जी कौरव जिला समिति सदस्य आदरणीय सुरेंद्र जी चौहान (शिक्षक), महेश जी खरे एवं श्री मनोज शर्मा और संकुल प्रमुख तिलक सिंह बघेल, अवधेश बघेल, प्रभाकर चतुर्वेदी, धनीराम चौरसिया और समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित हुए
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी