विद्या भारती मध्य भारत प्रांत ग्रामीण शिक्षा ग्राम भारती शिक्षा समिति भिंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चंदोखर विद्यालय का अवलोकन एवं जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न हुई जिसमें संगठन मंत्री आदरणीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी ने कहा ग्राम उत्सव के माध्यम से ग्राम विकास करना है और शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और स्वालंबी भैया बहनों को बनाना है
जिसमें संगठन मंत्री आदरणीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी ओर भाग प्रमुख आदरणीय श्री रामदयाल जी लहरपुरे ओर जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री कोक सिंह जी चौहान एवं श्री नारायण जी सौरखिया सचिव एवं जिला प्रमुख श्री कल्याण सिंह जी कौरव जिला समिति सदस्य आदरणीय सुरेंद्र जी चौहान (शिक्षक), महेश जी खरे एवं श्री मनोज शर्मा और संकुल प्रमुख तिलक सिंह बघेल, अवधेश बघेल, प्रभाकर चतुर्वेदी, धनीराम चौरसिया और समस्त प्रधानाचार्य उपस्थित हुए
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र