ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला दतिया द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर लॉन्च के एक दिवसीय प्रवास पर (प्रांतीय संगठन मंत्री विद्या भारती मध्य भारत प्रांत) आदरणीय निखिलेश जी माहेश्वरी जी का प्रवास हुआ प्रवास के दौरान विद्यालय अवलोकन ,कक्षा कक्षा का निरीक्षण ,जिला प्रधानाचार्य ,जिला समिति बैठक एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई बैठक में (भाग प्रमुख )श्री रामदयाल लहरपुरेश्रीमनोज गुप्ता (प्रबंधक भारतगढ़ दतिया) (जिला सचिव) सुरेश जी रावत (उपाध्यक्ष )श्री प्रताप सिंह दांगी अनिल शर्मा चंद्रेश गुप्ता विनय गुर्जर मोहन पटवा आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे सरस्वती शिशु मंदिर लॉन्च संयोजक मंडल के सदस्य श्री मनोज दुबे द्वारा विद्यालय को एक बीघा भूमि दान की घोषणा की आदरणीय संगठन मंत्री जी द्वारा भूमि दानदाता श्री मनोज दुबे का श्रीफल पुष्पहार से स्वागत किया गया आभार ग्वालियर विभाग के विभाग प्रभारी दतिया जिले के जिला प्रमुख श्री रघुनाथ जी चौहान द्वारा किया गया
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..