ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री यादव ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर पुत्र राघव को पिलवाई पोलियो की दवा
कलेक्टर ने अभिभावकों से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाने की अपील
कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आज प्रातः सपत्नीक जिला चिकित्सालय कटनी पहुंच कर अपने करीब दो वर्षीय पुत्र राघव को पल्स पोलियो की दवा पिलवाई। कलेक्टर ने दो अन्य बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाकर आज रविवार को जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ मे ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा आज रविवार को दवा पीने से वंचित रहता है तो 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण के तहत 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक कुल 1670 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। बूथ बी टाईप के 1386 , सी टाइप के 182 तथा 27 मोबाइल टीमों के 75 ट्रांजिट बूथों में जीरो
से 5 वर्ष तक के 1 लाख 73 हजार 555 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान के दौरान 43 फोर व्हीलर वाहन एवं 242 टू व्हीलर वाहन संलग्न किये गये है।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश