बड़ी खबर
बर्खास्त पुलिस आरक्षक की बेरहमी से हत्या, पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिली रक्त रंजित लाश, कुठला के जटवारा गांव में देर रात हुई घटना, बालाघाट पुलिस में पदस्थ था आरक्षक, हत्याकांड से मची खलबली
बर्खास्त पुलिस आरक्षक की बेरहमी से हत्या, पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिली रक्त रंजित लाश, कुठला के जटवारा गांव में देर रात हुई घटना, बालाघाट पुलिस में पदस्थ था आरक्षक, हत्याकांड से मची खलबली
कटनी। साल खत्म होने को है और पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाते हुए आपराधिक आंकड़ों का ग्राफ कम करने में जुटी हुई है। इसी बीच आज 20 दिसंबर की सुबह कुठला थाना क्षेत्र से आई एक खबर ने पूरे पुलिस विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है। कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खून से सनी लाश पाई गई। लाश देखे जाने के बाद पूरे गांव में खलबली मच गई। देर रात हुई हत्या की भनक लोगों को तड़के लगी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक हत्याकांड से जुड़े तथ्यों को उजागर नहीं किया जा सका है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था। बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण नींद से जगाने के बाद अपने कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की रक्त रंजित लाश पर पड़ी। खून से सनी मुकेश की लाश देखे जाने के बाद पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की जाना बताई जा रही है। हत्या बीती देर रात 11 के बाद होना संभावित है। हत्या किन कारणों से हुई और हत्यारे कौन हैं इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश