भिंड।
सुनील काॅंकर
9407290759
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के डॉक्टरों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जायेगा। यदि उन्हें आगामी इलाज की आवश्यकता है तो उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के लिये पंजीकृत करते हुए भोपाल बुलाया जायेगा।
भिण्ड जिले के समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि यदि वे ऐसे किसी असाध्य रोग या अन्य रोग से पीड़ित हैं, जिसके लिये उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों से परामर्श की आवश्यकता है। इस हेतु भिण्ड जिले के लिये निर्धारित स्थान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में अपना पंजीकरण एवं परामर्श प्राप्त कर सकते है। आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों के लिये निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की जा रही है।
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी