लोकेशन जयपुर राजस्थान
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थापक रविंद्र सिंह चिण्डालिया और अध्यक्ष संजय सिंह मंडा ने संयुक्त रूप से बताया कि सर्व समाज के सभी संगठनों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। युवाओं और मातृशक्ति ने रक्तदान किया। सभी संगठनों को स्मृति चिन्ह और रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेट किये गए। रक्तदान शिविर में पांच ब्लड बैंकों द्वारा रक्त संग्रह किया गया जिसमें 721 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रॉयल ग्रुप के संस्थापक रविंद्र सिंह चिण्डालिया ने रक्तदान शिवर को अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया ।
जयपुर से प्रियंका माली की रिपोर्ट
More Stories
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह ने देखी जन कल्याण एवं समृद्धि पर केन्द्रित प्रदर्शनी