अवैध उत्खन करते पकड़ी गाड़ियां तो खनिज माफिया ने रचा षड्यंत्र
मजदूरों को भड़काकर कराया अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन
कार्रवाई प्रभावित करने पुलिस पर बना रहा दबाव
कटनी। बीते दिनों कुठला
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा पटवारा में कुठला पुलिस के द्वारा अवैध उत्खनन कर भाग रही एक जीसीबी सहित दो डंपर को पकड़े जाने के मामले ने रोचक मोड़ ले लिया है। अवैध उत्खनन करने वालों के द्वारा जहां बीते दिनों वरिष्ठ अधिकारियों से षडयंत्र पूर्वक झूठी शिकायत की गई, वहीं आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में ग्रामीणों एवं मजदूरों को लाकर कुठला पुलिस के ऊपर कार्यवाही को प्रभावित करने का दबाव बनाते हुए अवैध शराब का मुद्दा उठाते हुए विरोध प्रदर्शन कराया गया। अवैध शराब का मुद्दा उठाते हुए आज किए गए ग्रामीणों के प्रदर्शन में अवैध खनन कार्य में लिप्त वे लोग भी मौजूद थे जिनकी गाड़ियां बीते दिनों कुठला पुलिस ने अवैध उत्खनन कर भागते हुए पकड़ी थी। सूत्र बताते हैं कि यह पूरा षड्यंत्र उन्हीं लोगों के द्वारा रचा गया ताकि किसी भी तरह से पुलिस को बदनाम करके कार्यवाही को अपने पक्ष में कराया जा सके।
बे असर रहा षडयंत्र
बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद पूरा जिला इस बात से वाकिफ है कि किस तरह अवैध खनन माफिया के द्वारा कुठला पुलिस को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उसी की परिणीति आज अवैध शराब विक्रय के प्रदर्शन के दौरान भी देखने को मिली। अधिकारी कर्मचारी हो या फिर आम लोग सभी इस बात से भली भांति वाकिफ थे कि अवैध शराब के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन को किन लोगों के द्वारा और किस कारण से कराया जा रहा है, यही वजह थी कि किसी ने इस प्रदर्शन की तरफ खास रुचि नहीं ली। प्रदर्शन के दौरान ली गई तस्वीर में लाल घेरे में मौजूद वही दीपक सिंह परिहार है जिसकी अवैध उत्खनन करके भागते हुए गाड़ियां बीते दिनों कुठला पुलिस ने पकड़ी थी। इस मामले में कुठला पुलिस के द्वारा खनिज विभाग को प्रतिवेदन दिया गया है। खनिज विभाग अग्रिम कार्यवाही कर रहा है। प्रदर्शन स्थल की तस्वीर सारी कहानी खुद बयां करती है।
हौसले तोड़ना जरूरी
प्रदर्शन स्थल पर मौजूद अधिकारियों एवं आम नागरिकों ने प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि अगर इस तरह से माफिया पुलिस पर दबाव बनाकर कार्यवाही को प्रभावित करने लगेगी तो आखिर पुलिस कानून व्यवस्था को नियंत्रण में लाएगी भी तो कैसे। अवैध कार्यों पर अंकुश लगेगा भी तो कैसे। ऐसे अपराधिक छवि एवं अवैध कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इनके हौसले पूरी तरह से तोड़े जा सके।
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने 9 माह में 231 स्थाई एवं 267 गिरफ्तार वारंट तामीली अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कालेज बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ छात्रा का एक्सीडेंट छात्रा को जबलपुर मेडिकल किया रिफर
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वेंकट वार्ड पहुँच जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण प्रत्येक वंचित हितग्राहियों को करें लाभान्वित-महापौर