फ़ारेस्टर वार्ड के नागरिकों की पानी की समस्या का हुआ निराकरण,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पाइप लाइन सुधार कार्य का किया निरीक्षण
कटनी।महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आज दिनांक 24 दिसंबर को स्थानीय पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी के साथ फारेस्टर वार्ड का दौरा किया।फारेस्टर वार्ड के नागरिकों द्वारा शिकायत कि गई थी कि हमारे नलों में पानी नहीं आ रहा जिससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उक्त समस्या के निराकरण हेतु महापौर सूरी के निर्देशन में पाइप लाइन में सुधार कार्य कराया गया था।जिसका आज महापौर सूरी ने निरीक्षण कर अपने समक्ष सप्लाई लाइन चालू कराकर सभी के नलों का अवलोकन किया जिससे सभी के घर में पर्याप्त पानी आने के साथ समस्या का निराकरण किया गया।सभी ने उक्त कार्य
हेतु महापौर सूरी एवं स्थानीय पार्षद को धन्यवाद दिया।निरीक्षण के दौरान पर्याप्त सफ़ाई व्यवस्था न पाये जाने पर महापौर द्वारा संबंधित वार्ड दरोग़ा को नालियों की नियमित सफ़ाई किए जाने के सख़्त निर्देश दिए गए।इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुन्तला सोनी, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव एवं वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे।
More Stories
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश