चांदामेटा के पंकज स्टेडियम ग्राउंड में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 का पहला दिन शनिवार, 28 दिसंबर 2024 को शानदार तरीके से मनाया गया। इस आयोजन का नेतृत्व परासिया विधायक श्री सोहनलाल बाल्मीक जी ने किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत हनुमान जी की प्रतिमा के पूजन के साथ हुई। इसके बाद, भारत के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के 122 पहलवानों ने अपना वजन करवा कर प्रतियोगिता में एंट्री करवाई।
पहले दिन, पुरुष वर्ग की 52 से 57 किलो 65 किलो 71 किलो एवं 80 किलोग्राम वर्ग के प्रथम राउंड की कुश्ती हुई। सबसे शानदार कुश्ती 65 किलोग्राम वर्ग में ललित पहलवान इंदौर एवं रामानुज पहलवान भोपाल के बीच हुई। महिला वर्ग में 63 किलोग्राम वर्ग के प्रथम राउंड की कुश्ती हुई, जिसमें सबसे शानदार कुश्ती सुहानी ठाकुर सीहोर एवं विनीता धुर्वे के बीच हुई। सीहोर की पहलवान ने शानदार कला का प्रदर्शन कर विजेता हुई।
आगामी दिन, 29 दिसंबर 2024 को अगले राउंड एवं फाइनल राउंड की कुश्ती होगी। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश आदि प्रदेशों के पहलवान शिरकत कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका फातिमा बनो, शाकिर नूर, लालू उस्ताद भोपाल से कर्मवीर सिंह, कुंवरराज, मनीष यादव ग्वालियर लोकेश परमार सीहोर एवं कलशराम मर्सकोले छिंदवाड़ा से उपस्थित रहे।
पहले दिन के आयोजन में परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक, क्रेडिट सोसाइटी अध्यक्ष मार्कण्डेय सूर्यवंशी, हरि वर्मा, गोविंद बजोंलिया, भारत डेहरिया, कमल राठौर, राकेश शर्मा, साबिर खान के साथ साथ हजारों की संख्या में क्षेत्र की महिला पुरुष युवा दर्शक उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश