शहर की शांति भंग नहीं होने देंगे, तेज आवाज़ वाले साइलेंसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई
माधवनगर थाना पुलिस ने तेज साइलेंसर बजाने और आमजन को परेशान करने वाले वाहन चालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर चालान काटा।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया, और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, श्री प्रभात शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक आजाक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर और उनकी पुलिस टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण
माधवनगर थाना क्षेत्र में एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल से तेज आवाज वाला साइलेंसर बजाकर लोगों को परेशान कर रहा था। गत शाम थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्होंने इस युवक को मुख्य चौक पर तेज साइलेंसर बजाते हुए देखा। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया, मोटरसाइकिल के कागजात की जांच की और उसे चेतावनी दी।
थाना प्रभारी ने युवक को इस तरह के असामाजिक कृत्य के लिए कड़ी फटकार लगाई और मोटरसाइकिल को मौके पर ही जब्त कर लिया। साथ ही, मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसका चालान काटा गया।
महत्वपूर्ण निर्देश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तेज साइलेंसर और पटाखा जैसी आवाज वाले उपकरणों का उपयोग करना गैरकानूनी है। आमजन को परेशान करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अनूप सिंह ठाकुर – निरीक्षक, थाना प्रभारी, माधवनगर, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, आरक्षक चालक ओम शिव तिवारी , आरक्षक उमाकांत तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस का संदेश
जनता से अपील है कि वे शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करें और ऐसे असामाजिक कृत्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
More Stories
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने नगरवासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने किया आग्रह