नववर्ष पर विशेष अभियान सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर सख्ती, 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशानुसार, नववर्ष के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों को रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 29/12/2024 को विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।
माधवनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। अभियान के दौरान 12 आरोपियों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. वीरू यादव (24 वर्ष), निवासी इमलिया, माधवनगर
2. लल्लू यादव (36 वर्ष), निवासी सुर्खी टैंक, एनकेजे
3. मुरारी नामदेव (54 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड, माधवनगर
4. संतोष यादव (30 वर्ष), निवासी भनपुरा चौधरी, निवार
5. लवकुश चौरसिया (21 वर्ष), निवासी मित्तल कॉलोनी, माधवनगर
6. प्रमोद कोरी (28 वर्ष), निवासी विलायत खुर्द, थाना बड़वारा
7. मिथलेश साहू (40 वर्ष), निवासी पुरैनी, थाना कुठला
8. रंजीत भुमिया (निवासी बड़ागांव, थाना कुठला)
9. सुरेश कुमार कुशवाहा (28 वर्ष), निवासी कैलवारा खुर्द, थाना कोतवाली
10. सोनू सेन (29 वर्ष), निवासी बर्मन मोहल्ला, झिंझरी
11. राजा बर्मन (19 वर्ष), निवासी इंदिरा ज्योति कॉलोनी, माधवनगर
12. वीरेंद्र सिंह (30 वर्ष), निवासी सुर्खी टैंक, एनकेजे
इन आरोपियों के पास से देशी शराब, पानी के पाउच, प्लास्टिक गिलास, और चखना जब्त किया गया।
अभियान की मुख्य गतिविधियां
1. सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम
वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सख्त हिदायत दी गई।
2. सुरक्षित आवागमन
हाईवे पर यातायात दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर चर्चा की गई। चालकों को गति सीमा का पालन करने और थकावट के दौरान वाहन न चलाने के निर्देश दिए गए।
3. शराब दुकानों, होटल-ढाबों की जांच:
होटल और ढाबा संचालकों से कानूनी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने और दस्तावेज़ अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।
4. ग्राहकों और चालकों से संवाद
होटल-ढाबों पर पुलिस ने संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझा और समाधान हेतु परामर्श दिया।
विशेष छापामारी कार्रवाई
माधवनगर थाना क्षेत्र में स्थित शराब दुकानों के आस पास, होटल ढाबा पर छापेमारी के दौरान 24 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। मेडिकल परीक्षण में 12 व्यक्तियों के शराब सेवन की पुष्टि हुई। इन पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद किया गया।
पुलिस की अपील
कटनी पुलिस नागरिकों, होटल-ढाबा संचालकों, और वाहन चालकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित ड्राइविंग और जिम्मेदार आचरण से न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, बल्कि समाज में सुरक्षा और शांति भी स्थापित की जा सकती है।
जिला पुलिस कटनी
सुरक्षा आपका अधिकार, सहयोग हमारी जिम्मेदारी
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश