महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात
शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग
कटनी (29 दिसंबर)-नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए नगर निगम एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे अभियान के दौरान विगत दिवस शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले को लेकर सोमवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,पार्षद साथियों एवं निगम अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचीं।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दद्दाधाम कटनी निवासी श्री श्याम सुन्दर पाण्डेय को अतिशीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है। महापौर द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर निगम कटनी द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नो-पार्किंग एवं अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 27 दिसंबर 2025 को श्याम सुन्दर पाण्डेय द्वारा बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित किया गया। जब अतिक्रमण एवं यातायात विभाग के कर्मचारियों ने वाहन हटाने का अनुरोध किया तो संबंधित व्यक्ति द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
महापौर ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करती हैं, बल्कि कर्मचारियों का मनोबल भी गिराती हैं। अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए श्याम सुन्दर पाण्डेय के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
नगर निगम कर्मचारियों पर अभद्रता और धमकी का मामला, एफआईआर की मांग को लेकर कोतवाली थाने में प्रदर्शन