एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

कटनी/स्लीमनाबाद
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। यह अभ्यास वर्ग विगत रविवार को केडीसी कॉलेज, कटनी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सोने ने सत्संग के महत्व, संगठन के विस्तार तथा अधिक से अधिक हिंदू समाज को जोड़ने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब तक समाज प्रशिक्षित और संगठित नहीं होगा, तब तक संगठनात्मक कार्यों में कठिनाइयाँ आती रहेंगी।
जिला मंत्री राहुल दुबे ने अपने संबोधन में संगठन की आचार पद्धति एवं गांव-गांव तक संगठन के विस्तार पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास वर्गों के माध्यम से युवाओं को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से तैयार किया जाता है, ताकि वे “सेवा, सुरक्षा और संस्कार” के ध्येय के अनुरूप राष्ट्र एवं धर्म सेवा में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यास वर्ग आत्मरक्षा, अनुशासन तथा हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारीगण सहित खंड एवं प्रखंड स्तर के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग
नगर निगम कर्मचारियों पर अभद्रता और धमकी का मामला, एफआईआर की मांग को लेकर कोतवाली थाने में प्रदर्शन