लोकेशन पनागर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा नए साल के उपलक्ष्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी पनागर के निर्देशन में उप निरीक्षक शेषनारायण दुबे एवं अन्य स्टाफ द्वारा बस स्टैंड पनागर में रात्रिकालीन वाहन चेकिंग लगाई गई थी वाहन चेकिंग के दौरान आपे ऑटो क्रमांक MP 20 ZL 8357 का चालक वीरू राय निवासी आधार ताल शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया जिससे उक्त ऑटो जप्त कर धारा 185 मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई वाहन चेकिंग के दौरान ही कंचनपुर आधार ताल निवासी सत्यम झरिया अपनी मोटरसाइकिल में एक बोरी के अंदर 86 पाव देसी मदिरा मसाला शराब का परिवहन करता पाया गया जिससे पल्सर वाहन एवं शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34 ए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में थाना पनागर के उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे उपनिरीक्षक रवि सिंह परिहार सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता प्रधान आरक्षक मुकेश शुक्ल प्रधान आरक्षक मोहन थापा प्रधान आरक्षक राममिलन की सराहनीय भूमिका रही
जबलपुर से संभागीय ब्यूरो चीफ अमित परौहा की रिपोर्ट।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..