मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हर दिन के लिए अलग-अलग दल गठित
ग्वालियर 04 जनवरी 2025/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा हफ्ते के प्रत्येक दिन के लिये जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में दल तैनात किए हैं। इन दलों में तहसीलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी व श्रम निरीक्षक सहित अन्य संबंधित कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह ने बताया कि सोमवार के दिन संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन के नेतृत्व में गठित किए गए दल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर श्री नरेशचंद गुप्ता, बुधवार को एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव, गुरुवार को एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान, शुक्रवार को एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह, शनिवार को एसडीएम घाटीगांव श्री राजीव समाधिया एवं रविवार के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार बरहादिया के नेतृत्व में अधिकारियों के दल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये मेले में तैनात रहेंगे। जिन अधिकारियों के नेतृत्व में दल गठित किए गए हैं, उनके लिंक अधिकारी भी बनाए गए हैं।
अधिकारियों के दल प्रत्येक दिन मेले की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनायेंगे। साथ ही खासतौर पर शिल्प बाजार, ऑटो मोबाइल, झूला व इलेक्ट्रोनिक सेक्टर, जल पान केन्द्र, राज्य स्तरीय दंगल, प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, मुशायरा, कब्बाली, लोक गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुख्ता इंतजाम करायेंगे।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश ने किया पुरातत्व संग्रहालय की प्रदर्शनी का उदघाटन
केन्द्रीय जेल की प्रस्तावित पुनर्घनत्वीकरण योजना का कलेक्टर श्रीमती चौहान ने देखा प्रजेंटेशन
जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हुआ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन