Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 6, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

आईसीयू, सीटी स्कैन व अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनों का हुआ लोकार्पण
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपनी माताश्री श्रीमती सुधा तोमर के कर कमलों से कराया लोकार्पण
स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर साझा प्रयासों से करा रहे हैं अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
सिविल अस्पताल में कैथ लैब स्थापना की घोषणा भी की
ग्वालियर 04 जनवरी 2025/ उप नगर ग्वालियर स्थित सिविल अस्पताल हजीरा में शनिवार को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े-बड़े आयाम जुड़े हैं। जिसमें 32 स्लाईस सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन एवं आधुनिक चिकित्सा सेवाओं से सुसज्जित आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) शामिल है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर इस अस्पताल का कायाकल्प हुआ है। उन्होंने अपने ज्येष्ठ भ्राता स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में साझा प्रयासों से सिविल अस्पताल हजीरा में यह स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये यह अस्पताल सही मायने में मानव सेवा के मंदिर का रूप ले रहा है।
शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपनी माताश्री श्रीमती सुधा तोमर के कर कमलों से सिविल अस्पताल हजीरा में सीटी स्कैन व अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन एवं आईसीयू का शुभारंभ कराया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर एवं मौके पर जाकर लोकार्पण व शुभारंभ किया। इस पुनीत अवसर पर पूरे जनवरी माह तक आयोजित होने जा रहे नि:शुल्क नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी सिविल अस्पताल में हुआ। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कार्यक्रम में घोषणा की कि सभी के साझा प्रयासों से सिविल अस्पताल में कैथ लैब (हृदय रोग चिकित्सा इकाई) की स्थापना भी कराई जायेगी।
मानव सेवा के लिए समर्पित इन पुनीत क्षणों के साक्षी बनने का सुअवसर महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री ए के चौरसिया व उप महाप्रबंधक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के सीईओ श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनीता रत्नाकर, सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ. एस के श्रीवास्तव, कैंसर चिकित्सालय व शोध संस्थान के प्रमुख डॉ. बी आर श्रीवास्तव एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों को मिला।
अपनों को बीमारी से बचाने के लिये शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें – श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बड़े मार्मिक और प्रेरणादायी अंदाज में अपने उदबोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि आज हम आप सबसे कुछ मांगने आए हैं। हमारी आप सबसे याचना है कि अपने शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें, जिससे हमारा कोई भी परिजन और मित्र गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से ग्रसित न हो। हम शहर को इतना साफ-सुथरा रखें कि गंदगी की वजह से हमारे बच्चों के कंधों पर बस्ते की जगह ऑक्सीजन सिलेण्डर होने की नौबत न आए। श्री तोमर ने आह्वान किया कि शहर को साफ-सुथरा रखने में न केवल स्वयं योगदान दें अपितु दूसरों को भी प्रेरित करें। अगर हम साझा प्रयास करेंगे तो निश्चित ही हमारा शहर स्वच्छता में अव्वल बनेगा। उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि पहले चरण में पाताली हनुमान से कांचमिल तक ग्रीन कोरीडोर बनायेंगे।
अस्पताल के दरवाजे से कोई भी मरीज बिना इलाज के न लौटने पाए
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम सबके ऐसे प्रयास हों कि सिविल अस्पताल हजीरा में हर प्रकार की बीमारी का इलाज हो। अस्पताल के दरवाजे से कोई भी व्यक्ति बिना इलाज के लौटने न पाए। इसके लिये सभी लोग एकजुट होकर अस्पताल में नई-नई स्वास्थ्य सुविधायें जोड़ने में योगदान दें। आप सबके द्वारा दिया गया एक रूपए का दान भी महत्वपूर्ण होगा। जो आर्थिक रूप से मदद नहीं कर पा रहे हैं वे श्रमदान करें, जिससे सभी को यह महसूस हो कि यह अस्पताल उनका अपना अस्पताल है। श्री तोमर ने हजीरा अस्पताल के कायाकल्प में योगदान देने वाले एक-एक व्यक्ति को याद किया और उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने सिविल अस्पताल हजीरा के सभी वर्तमान डॉक्टर व पैरामेडीकल स्टाफ, सफाई मित्र एवं सेवानिवृति के बाबजूद अस्पताल में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों के प्रति भी विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के सौजन्य से मिली हैं सीटी स्कैन व अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सीएसआर मद से तीन करोड़ रूपए की धनराशि सिविल अस्पताल हजीरा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिये उपलब्ध कराई है। इस मद से 32 स्लाईस सीटी स्कैन मशीन व अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन खरीदी गई है। साथ ही फर्नीचर व एसी और दो कक्षों का नवीनीकरण किया गया है।
जन सहयोग एवं शासन के फंड से शुरू हुई है आईसीयू
सिविल अस्पताल हजीरा के कायाकल्प के लिये ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समर्पित भाव से जुटे हैं। उनके प्रयासों से अस्पताल में आईसीयू शनिवार को शुरू हुआ है। यहाँ पर बच्चों का आईसीयू पहले से ही सफलतापूर्वक संचालित है। इसके अलावा अस्पताल में डायलेसिस, एक्स-रे डिजिटल, ब्लड स्टोरेज यूनिट, पैथोलॉजी, यूसीजी, सर्जरी-जनरल ऑर्थों, टीबी यूनिट, फिजियो थैरेपी, नेत्र ओपीडी व ऑपरेशन, आकस्मिक सेवाएं, पुरुष, महिला व बाल रोगियों के अलग-अलग वार्ड एवं किचिन इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध हैं। सिविल अस्पताल हजीरा की ओपीडी में औसतन एक हजार से लेकर 1500 मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है।
मदद के लिए बढ़े हाथ, पहले दिन अस्पताल को मिला लगभग 14 लाख का दान
सिविल अस्पताल हजीरा में आयोजित हुए आईसीयू एवं सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने स्व. बड़े भाई को याद करते हुए मार्मिक उदबोधन का कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों पर गहरा असर हुआ। उनके आह्वान पर देखते ही देखते रोगी कल्याण समिति की दान पेटी व खाते में 14 लाख रूपए जमा हो गए। सुरेश सिंह यादव व सुनील यादव ने अस्पताल के आधुनिकीकरण के लिये 5 लाख रूपए का दान दिया। इसके लिये उन्हें मंच से सम्मानित किया गया। अस्पताल के लिये श्री राजा भैया गुर्जर ने एक लाख 51 हजार व श्री संदीप सिंह राजावत ने 51 हजार रूपए दान में दिए हैं। अस्पताल के लिये 21 हजार रूपए देने वाले दानदाताओं में श्री अजीत कुमार जैन, श्री ए के सक्सेना, श्री जितेन्द्र सिंह तोमर व श्री प्रदीप सिंह सिकरवार शामिल हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अधिकारियों की ओर से सबसे पहले दान के लिये आगे आईं। उन्होंने क्यूआर कोड के जरिए 11 हजार रूपए दान किए। इसी क्रम में डीआईजी श्री अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री अतुल सिंह, सीएसपी श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री धीरेन्द्र सिंह जादौन, विद्युत वितरण कंपनी के एसई दिनेश सुखीजा एवं डीई राजकुमार मालवीय व अभिषेक शर्मा ने भी 11 – 11 हजार रूपए डोनेट किए। इनके अलावा 11 – 11 हजार रूपए दान करने वाले दान दाताओं में सर्वश्री जगजीत सिंह राणा, पीआर कदम, सतेन्द्र सिंह तोमर, तरुण गोयल, उमेश शर्मा, राजीव गुप्ता, डॉ. धर्मवीर यादव, शिवमंगल सिंह तोमर, भगवानदास प्रजापति, अब्दुल वारिश नवाब, एल के दुबे, अशोक सिंह हरदौल, सुरेन्द्र सिंह राठौर, गौरीशंकर धाकड़, विनोद कटारे, वीरेन्द्र सिंह यादव, विक्रम तोमर व संदीप सिंह सिकरवार शामिल हैं। इसी तरह सर्वश्री नितिन छीपा, नितिन मांगलिक, शकुंतला सिंह परिहार, दर्शन पाठक व आलोक परिहार द्वारा 10 – 10 हजार रूपए दान किए गए। इनके अलावा कुछ लोगों ने 5100-5100, कुछ ने 2100-2100 तो किसी ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार 100 से लेकर 50 रूपए तक का दान देकर इस पुनीत पहल में सहभागिता की है।
लगभग दो दर्जन सेवाभावी नागरिकों ने किया रक्तदान
सिविल अस्पताल हजीरा में स्व. देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में पहले दिन लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सभी रक्तदाताओं से भेंट कर उनके प्रति आभार जताया।
जनकल्याण संघर्ष समिति ने अस्पताल को 5 व्हील चेयर सौंपी
सिविल अस्पताल हजीरा में आने वाले मरीजों को आवागमन में बाधा न हो और वे  आसानी से इलाज व जांच करा सकें, इसके लिए जनकल्याण संघर्ष समिति द्वारा अस्पताल को 5 व्हील चेयर सौंपी गईं।