Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
January 1, 2026

सच दिखाने की हिम्मत

लीजिए शपथ की नहीं देंगे नाबालिकों को नशे का सामान, एनकेजे प्रभारी इंचार्ज ने दुकानदारों को दिलाई शपथ, नशे के विरुद्ध लोगों को कदम उठाने की अपील, देखें वीडियो

🌟सार्थक कदम🌟
लीजिए शपथ की नहीं देंगे नाबालिकों को नशे का सामान, एनकेजे प्रभारी इंचार्ज ने दुकानदारों को दिलाई शपथ, नशे के विरुद्ध लोगों को कदम उठाने की अपील, देखें वीडियो

कटनी। सब कुछ सरकार या फिर पुलिस तो नहीं कर सकती जब तक आप लोग आगे बढ़कर सहयोग न करें तब तक बदलाव नहीं लाया जा सकता। हो सकता है जिन नाबालिकों को आप नशे का सामान दे रहे हैं, वह आपके बच्चों के मित्र हो और ऐसे में आपके बच्चे भी गलत संगत में पड़कर रास्ता भटक सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से पहले एक बार सोचें जरूर। आज ही आप सब शपथ लीजिए कि किसी भी नाबालिक को नशे का सामान नहीं बचेंगे। कुछ इस तरह की दुकानदारों को समझाइस आज एनकेजे के प्रभारी थाना इंचार्ज रूपेंद्र सिंह राजपूत ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए दी। उन्होंने दुकानदारों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई

बातचीत करते हुए एनकेजे के प्रभारी थाना इंचार्ज रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि युवाओं में बढ़ते नशे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा इस दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज एनकेजे पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के बाजार में मौजूद चाय पान की दुकानों में जाकर दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया गया एवं उन्हें एकत्र करके शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए नाबालिकों को नशे से जुड़ा कोई भी सामान न बेचने के लिए समझाया गया। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रयास किए जाते हैं। इस तरह के प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।