🌟सार्थक कदम🌟
लीजिए शपथ की नहीं देंगे नाबालिकों को नशे का सामान, एनकेजे प्रभारी इंचार्ज ने दुकानदारों को दिलाई शपथ, नशे के विरुद्ध लोगों को कदम उठाने की अपील, देखें वीडियो
कटनी। सब कुछ सरकार या फिर पुलिस तो नहीं कर सकती जब तक आप लोग आगे बढ़कर सहयोग न करें तब तक बदलाव नहीं लाया जा सकता। हो सकता है जिन नाबालिकों को आप नशे का सामान दे रहे हैं, वह आपके बच्चों के मित्र हो और ऐसे में आपके बच्चे भी गलत संगत में पड़कर रास्ता भटक सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से पहले एक बार सोचें जरूर। आज ही आप सब शपथ लीजिए कि किसी भी नाबालिक को नशे का सामान नहीं बचेंगे। कुछ इस तरह की दुकानदारों को समझाइस आज एनकेजे के प्रभारी थाना इंचार्ज रूपेंद्र सिंह राजपूत ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए दी। उन्होंने दुकानदारों को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई।
बातचीत करते हुए एनकेजे के प्रभारी थाना इंचार्ज रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि युवाओं में बढ़ते नशे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा इस दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज एनकेजे पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के बाजार में मौजूद चाय पान की दुकानों में जाकर दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया गया एवं उन्हें एकत्र करके शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए नाबालिकों को नशे से जुड़ा कोई भी सामान न बेचने के लिए समझाया गया। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रयास किए जाते हैं। इस तरह के प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश