थाना माधवनगर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बच्चियों को सकुशल किया बरामद
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवं पुलिस टीम ने दो बालिकाओं को सकुशल खोज निकालने में मिली सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना माधवनगर क्षेत्र की निवासी कुशवाहा के द्वारा दिनांक 15/05/2024 को थाना उपस्थित होकर अपनी सौतेली बेटियों (उम्र क्रमश 14 वर्ष एवं 9 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फरियादिया ने बताया कि दोनों बच्चियां रात्रि में घर से बिना बताए कहीं चली गई थीं। इस मामले पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बच्चियों को तलाशने हेतु विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने गुमशुदा बच्चियों की तलाश के दौरान परिवारजनों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस और अन्य संभावित स्थानों पर विस्तृत जांच की। अंततः दोनों बच्चियों को धरवारा से सकुशल बरामद किया गया।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग बच्चियां अपनी सौतेली मां के व्यवहार से परेशान होकर बिना बताए घर छोड़कर अपने परिजनों के पास धरवारा चली गई थीं। वहां उन्होंने लगभग 7 महीने बिताए। बच्चियों ने स्पष्ट किया कि उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है और न ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बहलाकर या फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया था।
इस मामले में थाना माधवनगर पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर, परिवार को परामर्श दिया और बच्चों की सुरक्षा व मानसिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने हेतु उचित सुझाव दिए।
थाना प्रभारी माधवनगर ने आमजन से अपील की है कि यदि परिवार में किसी प्रकार की परेशानी हो तो पुलिस एवं परामर्श केंद्रों से संपर्क करें। बच्चों की सुरक्षा और उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश
आचार्य कृपलानी वार्ड माधव नगर में लगभग 15 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में होंगे विकास कार्य महापौर,क्षेत्रीय पार्षद एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित-महापौर
राजस्व अधिकारियों का विरोध फिर से प्रारंभ, कलेक्टर कटनी को सौंपा गया ज्ञापन न्यूज़ वॉइस ऑफ़ इंडिया