कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे डी आर एम कमल किशोर कलरेजा कुम्भ मेले में जा रहें यात्रियों को ना हो किसी भी प्रकार की समस्या रेलवे अधिकारियों को दिए निर्देश और स्टेशन में किया भ्रमण और किया निरीक्षण
कटनी रेलवे स्टेशन में आज पहुंचे जबलपुर के डी आर एम कमल किशोर कलरेजा सभी प्लेटफार्म पर किया निरीक्षण और कुम्भ में जा रहें यात्रियों को ना हो किसी भी प्रकार समस्या रेलवे अधिकारियों को दिए निर्देश और रेलवे पुलिस को भी रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश डी आर एम कमल किशोर कलरेजा ने रेलवे स्टेशन में भ्रमण करते दौरान रेलवे के समस्त अधिकारी और पुलिस बल रहा मौजूद इस मौक़े पर डी आर एम कमल किशोर कलरेजा, ऐ डी आर एम
आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधन नई कटनी रोशन सिंह, स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधन वाणिज्य संजय चौधरी इवं आर पी एफ पुलिस जवान और जी आर पी पुलिस बल भी रहा मौजूद
More Stories
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने नगरवासियों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करने किया आग्रह