कलेक्टर श्री यादव के प्रयास हुए फलीफूत
महाराष्ट्र में फंसे श्रमिकों की हो रही सुरक्षित वापसी
श्रमिकों के कल शाम तक कटनी पहुंचनें की संभावना
कटनी – महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के अंतर्गत अलेश्वर गांव में काम के सिलसिले मे गए कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के लगभग 20 श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के प्रयास रंग लाए, जिसकी बदौलत श्रमिकों की सकुशल घर वापसी होने जा रही है।
ढीमरखेड़ा के ग्राम जिर्री एवं अन्य ग्रामों तक यह खबर पहुचने के बाद श्रमिकों के परिजनों में खुशी का माहौल है, और वे महाराष्ट्र के धाराशिव जिले गए अपनें परिजनों से मिलनें व्यग्र और आतुर है। श्रम पदाधिकारी के बी मिश्रा ने बताया की सभी श्रमिक संभवतः आज रात महाराष्ट्र के अहमदनगर स्टेशन से कटनी जिले के लिए ट्रेन में बैठेंगे। इस ट्रेन की यहां कटनी रेल्वे स्टेशन में गुरूवार शाम तक पहुंचनें की संभावना है।
बताते चलें की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम जिर्री एवं अन्य ग्रामो के श्रमिक गन्ना कटाई हेतु महाराष्ट्र लें गये थे। इन श्रमिकों के फंसे होने की जानकारी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को मिलते ही उन्होंने तत्काल महाराष्ट्र के धाराशिव जिला प्रशासन से संपर्क के साथ -साथ पत्राचार भी किया। कलेक्टर ने इन श्रमिकों के सुरक्षित वापसी कार्य का दायित्व जिला श्रम पदाधिकारी श्री मिश्रा को सौंपा। इसके बाद कलेक्टर श्री यादव के प्रयास फलीभूत हुए और जिर्री सहित अन्य गांव के वहां अलेश्वर गांव में मुसीबतजदा सभी श्रमिकों की सकुशल घर वापसी होने जा रही है।
श्री मिश्रा ने बताया की वर्तमान में कोहरा और मौसम की वजह से अगर ट्रेन के समय में परिवर्तन नहीं हुआ तो श्रमिकों की गुरूवार शाम तक कटनी पहुंचने की संभावना है। लेकिन यदि ट्रेन कोहरे और मौसम की वजह से विलंब से चलती है तो फिर श्रमिक रात तक ही कटनी पहुंच पाएगें।
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश