/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/परासिया/उमरेठ “
“लोकेशन:उमरेठ”
छिंदवाड़ा पुलिस अधिक्षक के निर्देशन अनुसार अनु विभागीय पुलिस परासिया की मार्गदर्शन में उमरेठ थाना प्रभारी श्री विजय माहोरे की उपस्थिति में
थाना उमरेठ जिला छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु टू व्हीलर वाहन चालकों एवं फोर व्हीलर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के संबंध में समझाईश दी यातायात के सांकेतिक चिन्ह्रनों का पालन करने हेतु बताया गया एवं वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु बताया गया ,टू व्हीलर वाहनों के चालको को हेलमेट आवश्यक रूप से लगाने हेतु एवं फोर व्हीलर वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट आवश्यक रूप से लगाने हेतु समझाइए दी गई एवं एवं हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों का उत्सावर्धन हेतु उन्हें पुष्प भेंट किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहन चालकों के विरुद्ध 07 चालान काटे गए जिनसे संमन शुल्क राशि 2700 रूपये संमन शुल्क वसूल किया गया संपूर्ण कार्रवाई में स.उ.नि नितेश ठाकुर , प्रधान आरक्षक नारायण उइके, मधुप्रसाद कुलस्ते ,आरक्षक ऋषभ रावत।



More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..