शुभम तिवारी की रिपोर्ट
सरदार पटेल स्कूल की मनमानी। गरीब छात्र की ठंडी की जैकेट उतार स्कूल स्वेटर का बना रहे दवाब।
कोटर। सतना जिले के कोटर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अबेर में संचालित स्कूल का मुद्दा कहीं न कहीं सुनने को मिलता रहता है। एक ऐसा ही मामला कोटर के छात्र का आया है जो सरदार पटेल स्कूल में अध्ययन कर रहा है। उसकी जानकारी के मुताबिक स्कूल संचालक शीतलहर के चलते बच्चों के ऊपर अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं। क्योंकि छात्र ठंड से बचने के लिए घरेलू ठंड की जैकेट पहन रखा था।


More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां