
गुना 09 जनवरी 2025
केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिनांक 10 जनवरी एवं 11 जनवरी को गुना जिले के भ्रमण पर रहेगें।
जारी कार्यक्रम अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया दिनांक 10 जनवरी को अशोकनगर से प्रस्थान कर शाम 5:30 बजे गुना आगमन पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगें तथा रात्रि विश्राम गुना में करेगें।
दिनांक 11 जनवरी 2025 को केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया प्रात: 11:00 बजे ग्राम गेहूँखेड़ा गिर्द के लिये प्रस्थान करेगें तथा दोपहर 12:15 बजे गेहॅूंखेडा़ गिर्द कलेमपुर और बनेह में सब स्टेशन का उद्घाटन करेगें। इसके पश्चात दोपहर 01:00 बजे से 3 बजे तक विश्राम गृह गुना में जनसमस्या निवारण शिविर में आमजन की समस्याओं का निराकरण करेगें। इसके पश्चात दोपहर 03:15 बजे गुना में पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन करने पश्चात 4:30 बजे गुना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..