ग्वालियर पुलिस का ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के दौरान जागरूकता अभियान
बिलौआ पुलिस ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों में सुरक्षार्थ रेडियम टेप लगाकर यातायात नियमों का पालन करने की दी समझाइश
ग्वालियर 12.01.2025 । दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अनुक्रम में ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालाकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और अभियान के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने जैसे नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है तथा ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर रेडियम टेप लगाए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत आज दिनांक 12.01.2025 को थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन द्वारा पुलिस टीम के साथ हाईवे पर टोल प्लाजा के पास दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर सुरक्षार्थ रेडियम टेप लगाये गये और वाहन चालकों को यातायात नियमों को पालन करने की समझाइस दी गई और बताया गया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनायें तेज रफ्तार वाहन चलानें, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने से होती है, इसलिये शराब पीकर एवं तेज रफ्तार से वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार नागरिक बने क्योंकि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक