राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हुआ सामुहिक सुर्य नमस्कार का आयोजन
सरदारपुर- राजोद सहित आसपास के सभी स्कूलों में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 12 जनवरी 2025 रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासन के आदेश अनुसार सामुहिक सुर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश सुनवाया व सुर्य नमस्कार एवं योग करवाएं। शा.कन्या मा.वि. बस स्टैंड राजोद पर जिला मंत्री दिपक फेमस, मंडल महामंत्री राजेश पोपंडीया, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीश राठोड़, बद्रीलाल अलोलिया,बगदीराम बम्बोरीया, सहित शिक्षका हेमलता गामंड,सुंदर धनोलिया,रमाकांत देराश्री, राजेश बैरागी, रमेश प्रजापत , भोपाल सिंह चौहान, नरेंद्र धाकड़ सहित स्टाफ उपस्थित था।
शा. बा.उ.मा.वि.रानीखेडी राजोद”सामुहिक सुर्य नमस्कार” का आयोजन हुआ विधालय परिसर में संपन्न हुआ! जिसमें प्राचार्य अनिता मेड़ा, रमेश चंद्र चौहान,कलीम कुरेशी, राधेश्याम सोलंकी, मनीषा राजावत,नेहा पाठक,राजकुमारी रत्नावत, नेहा ओझा, सीमा पांडव, राकेश बरेलिया,समरथ अलोलिया,भारती जाटव, रीना रातलिया सहित नगर के जनप्रतिनिधि व नेतागण एवं पत्रकार व स्कूल कि बालक ,बालिकाओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सुर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुजन अर्चना,माल्यार्पण कर की गई, रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन सुनवाया व सामुहिक सुर्य नमस्कार करवाया।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*