लोकेसन मैहर पकारिया
बेखौफ चल रहा है पकारिया के जंगलो में जुआ बड़े स्तर पर मगर पुलिस को भनक तक नहीं
मैहर जिले में इस समय जुआ फड से जुड़े तार सामने आ रहें है दूर दूर से 52 पत्तों का खेल खेलने आते है और कुछ दिग्गज स्थानीय लोगों के संरक्षण में शाम होते ही जमा हो जाते है जुआरी और लाखो के इस जुआ फड में हार जीत का खेल बड़े धूम धाम से चलता रहता है और मजे की बात तों यह है की झुकेही चौकी और अमदरा थाना होने के बावजूद इन जुआरियो की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है की बेखौफ इतने बड़े स्तर के जुआ को अंजाम दे रहें है कुछ कटनी के लोगो का भी नाम आ रहा है सामने जो झुकेही से पकारिया के जंगलो में जाकर जुआ फड का संचालन कर रहें है और कई घरों को बर्बाद कर रहें है जो की अपने घरों से मोटी रकम लाते है और इस जुआ फड में हार जाते है और मैहर पुलिस अमदरा पुलिस झुकेही पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी रहती है और इन जुआरियो के ऊपर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है क्या पुलिस के बड़े अधिकारियों से हाथ मिलाकर काम कर रहे हैं जुआरी जंगलों में 52 पत्तों का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है जुआ फड अब देखना यह है की कब तक रात के अँधेरे में चलेगा 52 पत्तों का खेल और कब तक बर्बाद होंगे लाडली बहनों के घऱ क्या बचा पायेगी मध्य प्रदेश की पुलिस लाडली बहनों के घर क्या फलते फूलते रहेंगे जुआ फड चलाने वालों के घऱ अब देखना यह है की मैहर से लेकर अमदरा झुकेही में कब तक चलेगा 52 पत्तों का खेल……….???
मैहर से जिला ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*