कटनी – खबर का हुआ असर, हटाए गये रोजगार सहायक आशीष सोनी वित्तीय प्रभार से,अनाप सनाप फर्जी बिल लगा कर निकालते रहे शासकीय राशि का दुरपयोग ?पूरा मामला ग्राम पंचायत हीरा पुर कोड़िया का है पुनिता पटेल सरपंच पति और आशीष सोनी रोजगार सहायक के द्वारा कई हजार रूपये का बिल लगा कर राशि निकलने का मामला जिसे न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उजागर कर खबर प्रकाशित किया था जिस कर कार्यवाही करते हुए नवीन सचिव को हीरापुर कोड़िया मे नियुक्ति किया गया है जिनके पास वित्तीय प्रभारी बनाया गया हैफर्जी बिल लगा कर निकाल लीं गई राशि? रोजगार सहायक व सरपंच पति के द्वारा गांव मे एक कम 50 ट्राली मुरुम बिल अनुसार गांव मे डलवाई गई लेकिन सरपंच पति सर्वोसर्वा सरपंच पति ये नहीं बता पा रहे है की मुरुम कहा खरीद कर डाली गई है जबकि मुरुम फ्री की बताई जा रही है उसका भाड़ा 24500 का बिलो मे उल्लेख है यह मुरुम डलवाने के खेल मे यह नहीं स्पस्ट हुआ है की मुरुम कहा से खरीदी गई या कहा से मुफ्त मे खुदवा कर डलवाई गईं है और पंचायत क्षेत्र मे कहा पऱ इतनी सारी मुरुम डलवाया गया है जो की छोटी जांच से उजागर हो सकती है
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश