लोकेशन – ग्वालियर
गुदड़ी के लाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 , संपन्न हुई


गुदड़ी के लाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 , संपन्न हुई । आज दिनांक 18 जनवरी को सेकेंड बटालियन सबसे सशस्त्र बल के खेल मैदान पर लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के सेवानिवृत कुलपति प्रोफेसर विवेक तथा जीडीसीए के कोच श्री दिनेश निचरेले जी ने टॉस फेक कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गया। इस प्रतियोगिता हेतु सात टीमों ने भाग लिया। सर्वार्थ जन कल्याण समिति के द्वारा संचालित विभिन्न केंद्रों के बीच संपन्न क्रिकेट प्रतियोगिता में गोहद, जिला भिंड,मोनी बाबा, नाका चंद्रबदनी, विवेकानंद नीडम राजीव आवास ,लाल टिपारा, और सिकंदर कंपू नेभाग लिया । लाल टिपारा की टीम ने सिकंदर कंपू की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। टीमों को दो समूह बनाकर उनके लीग मैच कराए उसके पश्चात सेमीफाइनल ब फाइनल मैच फाइनल मैच में लाल टिपारा ने सिकंदर कंपू टीमको 75 रनों का टारगेट दिया। जिसको की लाल टिपारा की टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया। लाल टिपारा की ओर से अमन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए और एक विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में कुल 89 रन और 4विकेट लेने पर मैन आफ द सीरिज का भी खिताब जीता।समापन समारोह के मुख्य अतिथि जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवार्थ जन कल्याण समिति की संरक्षिका शकुन वैश्य ने की। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेकेंड बटालियन के सेनानी श्री राकेश सगर और उनके स्टाफ का विशेष योगदान रहा। विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी , मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की गई। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक टीम में दो बेटियों को स्थान देकर आप सभी ने एक नवाचार किया है। बेटियों के लिए आत्मनिर्भर नागरिक बनाने हेतु सशक्त माध्यम है। श्रीमती शकुन वैश्य ने कहा कि लालटिपारा ने दूसरी बार यह प्रतियोगिता जीती है ।
इस विजय श्री से हम सभी को शिक्षा लेनी चाहिए। निरंतर प्रयास और मेहनत सभी क्षेत्रों में फलदाई होते हैं। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर सूरज मनकेले प्रतियोगिता का स्वरूप निर्धारित किया और 10:00 बजे प्रारंभ हुई प्रतियोगिता,साढे तीन बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गई। अंपायर की भूमिका का निर्वहन आयुष मनकेले ओर मयंक आर्य ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पाठशाला समूह के अध्यक्ष अ ओ पी दीक्षित ने कहा कि सेवार्थ जन कल्याण समिति विकास परिधि में अंतिम पंक्ति के अंतिम बिंदु पर खड़े परिवारों को खेल, शिक्षा ,स्वास्थ्य इत्यादि के माध्यम से समाज का अविभाज्य नागरिक बनाने का निरंतर प्रयास कर रही है। पाठशाला समूह के सचिव,मनोज पांडे ,कोषाध्यक्ष मोहनलाल अहिरवार ,राकेश कुमार पांडे ,जेपी नामदेव ,पत्रकार दीपक गुर्जर, प्रताप नागर ,सभी स्थानीय संचालक तथा लगभग 100 बच्चे उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
Mob 7067789332
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें