लोकेशन – मोरडोंगरी
“ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का हुआ आयोजन संवाददाता/पंकज दुबे/मोरड
परासिया विकास खंड की उमरेठ तहसील तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के निर्देश लगाया गया उक्त शिविर में प्रधानमंत्री ग्रामिण आवास मिशन की योजनांतर्गत पक्के मकान के हेतु लगभग 3-4 आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ, तो वहीं संबल कार्ड एवं खाद्यान्न पात्रता पर्ची हेतु 3-3 आवेदन प्राप्त हुये, नल जल योजना की बात शिविर का विशेष का मुद्दा रहा जिसमें लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही नजर आई। सभी आवेदनों को संबंधित विभाग भेज दिया तो गया तो वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के हित लाभ हेतु हितग्राहियों को
प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश उईके,भाजपा पटपड़ा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश बेलबंशी,भाजपा उमरेठ मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद कमरे,
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के सरपंच श्री नीलेश डहेरिया,उप सरपंच पंकज राधेश्याम दुबे,भाजपा मंडल महामंत्री देवेंद्र डहेरिया,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री अंकुश जयसवाल,मोरडोंगरी खुर्द के उपसरपंच पीयूष सूर्यवंशी,मोरडोंगरी कला भाजपा के बूथ अध्यक्ष एवं वार्ड पंच धनलाल मर्सकोले,मुजावर पश्चिम रैय्यत भाजपा बूथ अध्यक्ष तरुण साहू,वार्ड पंच गण गुलाब पवार,ललिता शीलू,गीता सल्लाम,दुलारी दिनेश पवार,पंच पति विनोद पवार,दिनेश पवार,भाजपा नेता गण डूपेंद्र ढोके,नवीन बाऊसकर,हेमेन्द्र सिंह चौहान,धर्मेन्द्र अहिरवार,
मोरडोंगरी कला के नागरिक गण
सुमरू धुर्वे,रामेश्वर धुर्वे,कल्लू पवार,वैजनाथ पवार,शेवक भादे,प्रकाश पवार,नीलेश पवार,सचिव हीराचंद पवार,बलदेव गाडरे,ललित पवार,मोहित पवार,जयदेव पवार,महेश पवार,
सहायक सचिव विनोद बायकर,कर्मचारी गण प्रकाश यदुवंशी,संजू सल्लाम,
सहित समस्त आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,समस्त आशा कार्यकर्ता,कोटवार द्वय कुमेश कोलारे,संजय मस्कार,आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया*
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र