भगवद भक्ति और नाम जप से ही सभी तरह के विकार दूर होते हैं– कैलाश परमार


आष्टा /किरण रांका
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा ….
नगर की गलियों में गूंजती कीर्तन की यह पंक्तियां भला किसे न सुहाती होगी ।
ऐसे दौर में जबकि धर्म संस्कृति और समाज संक्रमण और तरह तरह के प्रदूषण की चपेट में हैं । ब्रजवासी महेशचन्द्र शर्मा और उनके भतीजे रितेश शर्मा अपने मधुर कंठ और झांझ मंजीरों की थाप पर
श्रीराम -कृष्ण भक्ति से ओत- प्रोत प्रभात फेरी लगाते हुए कीर्तन और भजन से सभी को मोह लेते हैं । यह क्रम प्रतिदिन सुबह और संध्याकाल में नगर के गली और मार्ग पर जारी रहता है । बेशक शर्मा बन्धुओ का यह उपक्रम उनकी रोजी रोटी के लिए भी होता है लेकिन अनुशासन और नियमितता के साथ वातावरण में पावित्र्य घोलते हुए उनके इस कार्य का सराहना हम सभी को करना ही चाहिए । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए ब्रजवासी कीर्तनकार का अपने कार्यालय में स्वागत सत्कार किया ।
मूलतः गौवर्धन क्षेत्र वासी शर्मा बन्धु विगत कई वर्षों से नगर में प्रभात और संध्या फेरी लगाकर धर्मप्रेमियों को आकर्षित कर रहे हैं । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ,संजय जैन किला अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह परमार ,वीरेंद्र सिंह , रवि विश्वकर्मा आदि ने स्वागत पट्टिका से भजन गायक महेश शर्मा और रितेश शर्मा का स्वागत कर उनके धर्म जागृति अभियान का अनुमोदन किया
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश