लोकेशन – ग्वालियर
सेवार्थ जन कल्याण समिति के बच्चों ने राष्ट्रीय घड़ियाल चंबल अभ्यारण का भ्रमण किया ।
सेवार्थ जन कल्याण समिति के बच्चों ने राष्ट्रीय घड़ियाल चंबल अभ्यारण का भ्रमण किया । 60 बच्चे और 15 शिक्षक आज प्रातः चंबल संभाग के जलीय जीव संरक्षण तथा घड़ियाल प्रजनन केंद्र को देखने पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय जलीय जीव वैज्ञानिक डॉक्टर ऋषिकेश शर्मा ने प्रजनन केंद्र पर घड़ियाल के अंडे से लेकर उसके विकास पर विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में तीन स्थानों पर घड़ियाल संरक्षण केंद्र बनाए गए हैं ।सोन नदी पर सीधी , केन नदी पर खजुराहो में, और चंबल नदी में मुरैना जिले में यह केंद्र स्थित है ।परंतु चंबल का यह घड़ियाल अभ्यारण अपने आप में अनूठा है। परिस्थितिकी विज्ञान की दृष्टि से घड़ियाल जल के अंदर किस प्रकार पानी की सुचिता बनाए रखता है ।लाल टोपी वाले कछुआ एवं डॉल्फिन के बारे में भी डॉक्टर शर्मा ने प्रकाश डाला । उल्लेखनीय है इस प्रकार के भ्रमण समझने और अपने अवधारणाओं को सुदृढ़ करने में बहुत उपयोगी और सार्थक होते हैं ।अपर जिला कलेक्टर सी वी प्रसाद जी ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। पाठशाला समूह राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण के सभी पदाधिकारीयों के प्रति आभार व्यक्त करता है ।यहां से निकलकर बच्चे चंबल नदी के किनारे घड़ियाल को निकट से देखने और चंबल की गौरव गाथा को समझने, देखने के लिए नदी तट पर पहुंचे ।यहां भी बच्चों ने जलीय जीवों को नजदीक से देखा ।आनंददाई और उत्साह से भरे भ्रमण ने बच्चों को आनंद से भर दिया। इस अवसर पर पाठशाला समूह के अध्यक्ष ओ पी दीक्षित, कृष्ण वीर सिंह तोमर मनोज पांडे , मोहनलाल अहिरवार, जीएस गुप्ता, डॉक्टर अश्विंदर जुनेजा, अभिनंदन कुशवाहा, पत्रकार दीपक गुर्जर तथा बड़ी संख्या बच्चे उपस्थित थे।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट
Mob 7067789332
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल