आष्टा /किरण रांका
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहर्त बालक बालिकाओ को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल के द्वारा जावर पुलिस ने अपहर्त बालिका को दस्तयाब कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।


घटना क्रम – दिनाँक 08.12.23 को फरियादी निवासी ग्वाला थाना जावर ने थाना आकर सूचना दिया कि दिनांक 08/12/23 को दिन मे उसकी नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कि जिस पर से थाना जावर मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – मुस्कान अभियान के तहत थाना जावर के अप.क्र 411/23 धारा 363 भादवि मे अपहर्ता को मुखबीर सूचना व तकनीकि साक्ष्य के आधार पर नाबालिग लडकी को आरोपी धर्मेन्द्र पिता इन्दर सिह विश्वकर्मा के कब्जे से दस्तयाब कर अपहर्ता के कथनो पर बलात्कार की धाराओ का इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
नाम आरोपी – धर्मेन्द्र पिता इन्दर सिह विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी खजुरिया जावर
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ,निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि कृष्णा मंडलोई , प्रआर 419 सुरेश परमार ,आर 55 अनिल, सैनिक 171 मानसिह एंव थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र