धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती
राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
सरदारपुर-राजोद
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती निकल चल समारोह चल समारोह अंबेडकर रानीखेड़ी से हुआ प्रारंभ साजोद होते हुए सदर बाजार ,बस स्टैंड, चामुण्डा चौक मुख्य मार्ग होते हुए संत रविदास धर्मशाला रानीखेड़ी पहुंचा जहां पर समाज जन द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की पूजा अर्चना कर भंडारे का किया गया आयोजन।भंडारे में राजोद सहित आसपास के रविदास समाज के समाज जन मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष,बच्चों ने चलसमारोह में मोजूद रहे महिला ने नृत्य करते हुए चले रहे थे। समाजजन द्वारा पुलिस प्रशासन का सम्मान किया।



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल