धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती
राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
सरदारपुर-राजोद
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती निकल चल समारोह चल समारोह अंबेडकर रानीखेड़ी से हुआ प्रारंभ साजोद होते हुए सदर बाजार ,बस स्टैंड, चामुण्डा चौक मुख्य मार्ग होते हुए संत रविदास धर्मशाला रानीखेड़ी पहुंचा जहां पर समाज जन द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की पूजा अर्चना कर भंडारे का किया गया आयोजन।भंडारे में राजोद सहित आसपास के रविदास समाज के समाज जन मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष,बच्चों ने चलसमारोह में मोजूद रहे महिला ने नृत्य करते हुए चले रहे थे। समाजजन द्वारा पुलिस प्रशासन का सम्मान किया।



More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें