राकेश उर्फ़ रॉकी मोटवानी और दीपक उर्फ़ दीपू मोटवानी अपराधी हैं या व्यापारी…..?
कटनी में बीते दिनों हुये दो पक्षो में विवाद इतना बढ़ गया की कटनी के सभी व्यापारी और नेता गण एकजुट हो गये सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की माधव नगर निवासी दीपक उर्फ़ दीपू मोटवानी पिता सुरेश मोटवानी और उसके छोटे भाई राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी के कटनी और मैहर तक में लड़ाई और जुआ एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं और कही ना कही ऑन लाइन सट्टे से भी तार जुड़े नज़र आ रहें हैं जिसको लेकर दो पक्षो में मारपीट का विवाद हो गया और मामला इतना बड़ा हो गया की अपराधियों के ऊपर पुलिस अधीक्षक को दस दस हजार का इनाम तक रखना पड़ा लेकिन कटनी पुलिस इन दोनों
भाइयों की भी कुंडली क्यों नहीं खंगाल रही क्यों दोनों भाइयों के पुराने मामलो को दिया जा रहा संरक्षण कही ना कही पुराने ऑनलाइन सट्टे के पैसे को लेकर हुआ था विवाद मगर पुलिस द्वारा दोनों भाइयों के पुराने मामले की तरफ नज़र क्यों नहीं जा रही हैं कटनी के व्यापारी और नेता गण की आड़ में अपने अपराध छुपाते नजर आ रहे दोनों भाई……..?
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान