संप्रेषणा नाट्य मंच नवीन प्रस्तुति नाटक पंचम वेद कल दिनांक 15 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारत रंग महोतसव को हर्षोल्लास से मनाये जाने के क्रम में संप्रेषणा नाट्य मंच, कटनी द्वारा शहर की आयुध निर्माणी स्थित संप्रेषणा नाट्य गृह में नाटक पंचम वेद की सफलता पूर्वक प्रस्तुति दी
संप्रेषणा नाट्य मंच नवीन प्रस्तुति नाटक पंचम वेद कल दिनांक 15 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारत रंग महोतसव को हर्षोल्लास से मनाये जाने के क्रम में संप्रेषणा नाट्य मंच, कटनी द्वारा शहर की आयुध निर्माणी स्थित संप्रेषणा नाट्य गृह में नाटक पंचम वेद की सफलता पूर्वक प्रस्तुति दी गई संप्रेषणा नाट्य मंच, कटनी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में भारत रंग महोत्सव की श्रंखला में एक नयी प्रस्तुति दी गई है ज्ञात्वय हो की भारत रंग महोत्सव पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है जिसका समापन विश्व जन रंग प्रस्तुतियों से होगा पूरे भारत वर्ष की नाट्य संस्थाओ ने इसमें भागीदारी ली है
जिसमे संप्रेषणा नाट्य मंच, कटनी की तरफ से नाटक पंचम वेद का मंचन कल दिनांक 15 फरवरी को शाम 7 बजे से आयुध निर्माणी स्थित संप्रेषणा नाट्य गृह में हुआ नाटक का निर्देशन संस्था के द्वारिका दाहिया द्वारा किया गया है नाटक में संस्था के आदित्य गोस्वामी,आकाश तिवारी, सतीश अहिरवार, शिवानी अहिरवार, कृतिका गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, शिवा रजक, शिवम् रजक, मोहित साहू,प्रियांशु श्रीवास्तव,खुशी शाक्या के दवारा मनमोहक प्रस्तुति दे कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान