पानी के गंतव्य में होने वाली बाधा हुई दूर, शीघ्र ही पार्वती नदी होगी लबालब – रायसिंह मेवाड़ा
आष्टा/किरण रांका
रामपुरा जलाशय से आष्टा नगर के लिए छुड़वाए गए पानी को नगर तक लाने के लिए नगरपालिका की टीम मुस्तैदी से कार्य कर रही है। ग्रामीणजनों द्वारा अवैध रूप से विद्युत मोटरें डालकर सिंचाई का कार्य करके पानी का दोहन कर रहे है, ऐसे ग्रामीणजनों के विरूद्ध नगरपालिका टीम द्वारा कार्यवाही कर उनकी विद्युत जल मोटरें जप्त कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है। आज नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने पार्षद साथियों व नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ पानी के गंतव्य स्थल में होने वाली बाधाओं के लिए लसूड़िया स्थित स्टाॅप डेम पहुंचे, जहां ग्रामीणजनों से चर्चा कर स्टाॅप डेम पर लगी शटरों को खुलवाया। तत्पश्चात्् ताजपुरा ग्राम के समीप निर्माणाधीन बायपास मार्ग स्थल पर पहुंचे जहां पुलिया का निर्माण कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी का बांध बनाकर पानी को अवरूद्ध किया जा रहा था, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, उपयंत्री पी.के. साहू, पार्षदगणों द्वारा निर्माण एजेंसियों को समझाईश देते हुए मिट्टी के बांध को हटवाया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए पूर्व में ही पानी नगर की जनता के लिए रामपुरा डेम से छुड़वाया जा चुका था, किंतु बायपास निर्माण एजेंसी एवं ग्रामीणजनों द्वारा लसूड़ियापार के समीप बने स्टाॅप डेम पर शटर लगा दी गई थी, इस कारण नगर तक पानी को आने में समय लगा। अब पानी के रास्ते की सारी समस्याओं को दूर कर दिया गया है, शीघ्र ही नगर तक पानी आ जाएगा और पुनः पार्वती नदी लबालब नजर आएगी। श्री मेवाड़ा ने बताया कि नगरपालिका टीम द्वारा सर्चिंग कार्य निरंतर जारी है, इसी के चलते आज 7 विद्युत जल मोटरों को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण डाॅ. सलीम खान, रवि शर्मा, अरशद अली, उपयंत्री पी.के. साहू, कुशलपाल लाला, पूरणसिंह मेवाड़ा आदि मौजूद थे।


More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें