जिला ब्यूरो चीफ संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
कटनी
वीर सावरकरवजी की पुण्यतिथि 26 फरवरी पर होगा नाटक आनंदी मै अनंत मैं नाटक का मंचन
महाराष्ट्र मंडल रायपुर के द्वारा महान क्रांतिकारी वीर विनायक सावरकर जी की पुण्यतिथी 26 फरवरी को किया जाएगा नाटक आनंदी मैं अनंत मैं का मंचन करेगी विंग्स सोसाइटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स कल्चरल समिति कटनी ।इस नाटक मै वीर सावरकर जी के जीवन की प्रमुख मार्मिक घटनाओं को दिखाया जाएगा साथ ही नाटक मै बताया जायेगा कि वीर सावरकर का जीवन भारत के इतिहास का स्वर्णिम काल रहा है जिसे न केवल छुपकर रखा गया बल्कि योजना के तहत सामान्य भारतीयों को सावरकर के विषय में भ्रमित किया गया। नाटक की रिहर्सल इन दिनों कटनी में ही हो रही है जिसमें भाग लेने वाले सभी कलाकार कटनी शहर के है , नाटक का निर्देशन युवा अभिनेता और निर्देशक हिम्मत गोस्वामी ने किया है , नाटक मै सावरकर के तीन रूप को मंच पर दिखाने का प्रयास किया जाएगा। महाराष्ट्र मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम मै भाग लेने विंग्स थिएटर थिएटर की टीम पूरी तरह से तैयारियों में लगी हुई है , नाटक के निर्देशक हिम्मत गोस्वामी ने बताया कि सावरकर के जीवन को हर स्कूल और कॉलेजों पर शिक्षा के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान