रेड क्रॉस सोसाइटी कटनी शाखा को भोपाल में मिला जोरदार सम्मान,रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश सामान्य सभा सदस्य एड. मौसूफ बिट्टू द्वारा बताया गया कि आज रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा जिला कटनी को उत्तम अधिकतम सदस्यता हेतु जिला कटनी का पुरुस्कार महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल महोदय जी के करकमलों से राजभवन भोपाल में प्रदान किया गया,जैसे ही कटनी का नाम पुकारा गया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा महामहिम राज्यपाल महोदय जी ने भी मुक्त कंठ से कटनी जिले द्वारा सम्पादित कार्यों की प्रशंसा और सराहना की प्रदेश सदस्यगण क्रमश पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव,एड. मौसूफ बिट्टू,गोविंद सचदेवा द्वारा यह सम्मान भोपाल राजभवन में प्राप्त किया
More Stories
महापौर श्रीमती सूरी व पार्षद साथियों ने प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की मातृ शक्तियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन पर्व की दी अग्रिम शुभकामनाए संस्कृति,परंपराओं और विरासत से जोड़ते हैं त्यौहार-महापौर
निगम द्वारा संचालित शालाओं के स्टाफ की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही होगा वेतन का आहरण निगमायुक्त श्री दुबे ने जारी किया आदेश
महापौर श्रीमती सूरी ने बस स्टैंड, मैकेनिक लाइन क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण अव्यवस्था देख जताई नाराजगी, स्वास्थ्य महकमे को लगाई कड़ी फटकार क्षेत्रीय व्यवसायियों की सुनी समस्याएं,सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री की दिए निर्देश