रेड क्रॉस सोसाइटी कटनी शाखा को भोपाल में मिला जोरदार सम्मान,रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश सामान्य सभा सदस्य एड. मौसूफ बिट्टू द्वारा बताया गया कि आज रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा जिला कटनी को उत्तम अधिकतम सदस्यता हेतु जिला कटनी का पुरुस्कार महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल महोदय जी के करकमलों से राजभवन भोपाल में प्रदान किया गया,जैसे ही कटनी का नाम पुकारा गया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा महामहिम राज्यपाल महोदय जी ने भी मुक्त कंठ से कटनी जिले द्वारा सम्पादित कार्यों की प्रशंसा और सराहना की प्रदेश सदस्यगण क्रमश पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव,एड. मौसूफ बिट्टू,गोविंद सचदेवा द्वारा यह सम्मान भोपाल राजभवन में प्राप्त किया
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त