Location – Amla Gubrel
Reporter – Ravi Bhannare
ग्राम पंचायत काठी में सेवानिवृत सैनिक श्री अर्जुन जी बुवाडे का सम्मान समारोह आयोजित किया गया छोटे से ग्राम काठी में 19मार्च1975 को जन्मे इस सैनिक ने कई कठिनाई को पार कर 26 फरवरी 1995 में आर्मी मेडिकल कॉलेज कॉप्स सेंटर लखनऊ सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ 30वर्षों की सेवा नायक लांसनायक सूबेदार के पद पर अपनी सेवा प्रदान कर 28फरवरी 2025 को सेवानिवृत हुए। इस जाबाज सैनिक को सेवानिवृत होने पर ग्राम काठी के लोगों ने इनके सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया। उपस्थित ग्राम वासी जनपद सदस्य कुंवर लाल कालभोर सरपंच पति मन्नूलाल धुर्वे परसराम परिहार देवीलाल कौशिक मनोहर कड़वे चिरौंजी मनमुडे रोहित परिहार लखनलाल बुवाडे राजू बुवाडे तेजराज बुवाडे राजकुमार कड़वे विजय बंदेवार रामनाथ साहू बंगाली कालभोर एवम् अन्य ग्राम वासी बड़ी संख्या में सैनिक के सम्मान समारोह में शामिल हुए



More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें