
सरदारपुर – राजोद आगामी तीज त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए नगर की शांति समिति की बैठक का आयोजन आज शाम को थाना परिसर राजोद पर रखीं।
बैठक थाना राजोद टीआई हिरू सिंह रावत, जेई नरेंद्र कुमार शाक्य की मौजूदगी में हुई।
बैठक में होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, शीतला सप्तमी की तैयारी के सिलसिले में चर्चा की गई। अफसरों ने बताया कि सभी त्योहार परंपरानुसार शांति एवं सद्भाव के माहौल में मनाएं। प्रशासन हर तरह से साथ में रहकर सहयोग करेगा। छोटी मोटी घटनाओं को अपने स्तर पर निबटाने का प्रयास करें। धुलेंडी एवं रंग पंचमी पर मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा। रंग पंचमी पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से गैर निकालने की जानकारी दी गई। बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन नहीं करने का निर्देश दिया गया। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पैन्द् सिंह राठौर, मनोहर लाल रजक, सचिव भारत सिंह सोलंकी, मायाराम बच्चन, पत्रकार सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

More Stories
सरदारपुर के समीप झिर्णेश्वर मंदिर के पास वन्यप्राणी लकडबग्घा के पग मार्क दिखाई दिए*
गुणवत्तायुक्त पेट्रोल व डीजल उपलब्ध कराने के लिये पेट्रोल पंपों की जाँच जारी
आष्टी बाजार में निजी वाहन का अतिक्रमण