आष्टा /किरण रांका
दिनांक 09/03/2025 को फरियादिया ने थाना अहमदपुर में आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 08/03/2025 के शाम के 07.00 बजे मेरी बेटी 07साल एवं मेरी भतीजी 13साल साईकल से घूम रही थी काफी समय होने के बाद दोनों बच्चियाँ घर वापस नहीं आयी । एवं उनकी सायकल पास ही खेत पर मिलने एवं बेटियों के संबंध ने जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों/ फरियादिया ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
पुलिस को 02 नाबालिक जिनकी उम्र क्रमशः 13 वर्ष एवं 07 वर्ष की गुम होने की सूचना मध्य रात्रि 01.00 से 02 बजे के करीबन प्राप्त हुए थी । 02 नाबालिक संदेहास्पद रूप से रात्रि में लापता होने की सूचना प्राप्त होने एवं प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा रात्रि में अनुभाग स्तर पर विशेष टीम गठित कर रात्रि में ही दोनों नाबालिक को ढूंढने की प्रक्रिया प्रारंभ करने संबंधी विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे । इसी अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के द्वारा तत्काल बालिकाओं की तलाश रात्रि में हर संभावित स्थानों पर करनी प्रारंभ की गई । पुलिस टीमों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिया निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कर तकनीकी सहायता एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से दोनों नाबालिक बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया । अहमदपुर पुलिस की तत्परता एवं संवेदना की परिजनों सहित ग्रामीणों ने प्रशंसा की। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही
सराहनीय योगदानः-
थाना अहमदपुर जिला सीहोर – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , उनि(का) पुष्पेन्द्र सिंह यादव, सउनि सुरेन्द्र सिह, सउनि नारायण सिह , सउनि पर्वत सिंह , प्रधान आरक्षक 597 राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक 267 मोहन गोलिया, आरक्षक 81 राजाबाबू , आरक्षक 694 वीरेन्द्र सिह उमठ, आरक्षक 515 भगवान सिह , आरक्षक 675 अरवेन्द कुमार सिह , आरक्षक 645 महेन्द्र मीणा , आरक्षक 533 फरीद खान , आरक्षक 402 विवेक राजपूत , महिला आरक्षक 251 प्रीति अग्रवाल, सैनिक 184 कुमेर सिंह, सैनिक 390 राहुल देवङा , सैनिक 397 बलराम, सैनिक 309 कृष्ण पाल सिंह
थाना श्यामपुर उप निरीक्षक रामबाबू राठौर
थाना दोराहा – प्रधान आरक्षक 412 अजय प्रताप सिह , प्रधान आरक्षक 413 दयाल सिंह , आरक्षक 247 वीरेन्द्र सिंह परमार आर 435. कुलदीप , सैनिक 187 अनिल का सराहनीय काम रहा है ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें