आष्टा/किरण रांका
नगर के समाजसेवी भूरू मुकाती अपने मन में दृढ़ संकल्प व मां नर्मदा के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा लिए नगर के लगभग चार माह पूर्व मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने पहुंचे थे। ज्ञात रहे कि इसके पूर्व भी भूरू मुकाती द्वारा मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लिया गया था, किंतु शारीरिक पीड़ा के चलते परिक्रमा अधूरी छोड़ना पड़ा। उसी अधूरी श्रद्धा को पूर्ण करते हुए द्वितीय चरण में भूरू मुकाती द्वारा चार माह चार दिन में मां नर्मदा की पैदल चलकर परिक्रमा पूर्ण की है। भूरू मुकाती ने मां नर्मदा की परिक्रमा दादा गुरू के नाम से ख्याति प्राप्त संत के सानिध्य में पूर्ण की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण कमलेश जैन, तारा कटारिया, रवि शर्मा, डाॅ. सलीम खान, अरशद अली, समाजसेवी अनूप जैन कचरू, तेजपाल मुकाती, मनीष डोंगरे, मनोहर भोजवानी सहित अन्य समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा भूरू मुकाती का स्वागत कर यात्रा पूरी करने पर शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें