आष्टा/किरण रांका
नगर के समाजसेवी भूरू मुकाती अपने मन में दृढ़ संकल्प व मां नर्मदा के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा लिए नगर के लगभग चार माह पूर्व मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करने पहुंचे थे। ज्ञात रहे कि इसके पूर्व भी भूरू मुकाती द्वारा मां नर्मदा की परिक्रमा का संकल्प लिया गया था, किंतु शारीरिक पीड़ा के चलते परिक्रमा अधूरी छोड़ना पड़ा। उसी अधूरी श्रद्धा को पूर्ण करते हुए द्वितीय चरण में भूरू मुकाती द्वारा चार माह चार दिन में मां नर्मदा की पैदल चलकर परिक्रमा पूर्ण की है। भूरू मुकाती ने मां नर्मदा की परिक्रमा दादा गुरू के नाम से ख्याति प्राप्त संत के सानिध्य में पूर्ण की। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण कमलेश जैन, तारा कटारिया, रवि शर्मा, डाॅ. सलीम खान, अरशद अली, समाजसेवी अनूप जैन कचरू, तेजपाल मुकाती, मनीष डोंगरे, मनोहर भोजवानी सहित अन्य समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा भूरू मुकाती का स्वागत कर यात्रा पूरी करने पर शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..