आष्टा /किरण रांका
मॉर्निंग फिटनेस क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज रोमांचकारी मुकाबला देखने को मिला जिसमें ताजपुर 11 एवं राय सिंह फैंस क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें राय सिंह फैंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 55 रन बनाए लेकिन ताजपुरा महज 48 रन ही बना पाई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट लिए और गोलू परमार 3 विकेट लिए अजय मेवाड़ा 2 विकेट लिए शानदार गेंदबाजी से राय सिंह मेवाड़ा मैन ऑफ द मैच रहे मैच का टॉस विधायक प्रतिनिधि योगेन्द्र ठाकुर हरेंद्र ठाकुर अन्नू मेवाड़ा द्वारा किया गया आयोजक राहुल वाल्मीकि तुषार सांगते द्वारा बताया गया कि आज का मैच महेश 11 / लक्ष्मी टायर के बीच खेला जाएगा।
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य