आष्टा /किरण रांका
मॉर्निंग फिटनेस क्रिकेट टूर्नामेंट मैं आज रोमांचकारी मुकाबला देखने को मिला जिसमें ताजपुर 11 एवं राय सिंह फैंस क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें राय सिंह फैंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 55 रन बनाए लेकिन ताजपुरा महज 48 रन ही बना पाई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट लिए और गोलू परमार 3 विकेट लिए अजय मेवाड़ा 2 विकेट लिए शानदार गेंदबाजी से राय सिंह मेवाड़ा मैन ऑफ द मैच रहे मैच का टॉस विधायक प्रतिनिधि योगेन्द्र ठाकुर हरेंद्र ठाकुर अन्नू मेवाड़ा द्वारा किया गया आयोजक राहुल वाल्मीकि तुषार सांगते द्वारा बताया गया कि आज का मैच महेश 11 / लक्ष्मी टायर के बीच खेला जाएगा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल