आष्टा /किरण रांका
प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय में सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः से दोपहर तक कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये। जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा आपकी समस्याओं को सुनना एवं उसे हल करना मेरा प्रथम दायित्व है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा। आज जनसुनवाई में 1. खेत पहुंच मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधी,2.नवीन हैंडपंप हेतु,3.पुत्री के गर्म पानी के कारण जलने पर उसकी मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहायता दिलाने,4. विद्युत डेक समायोजन बाबत,5. विद्युत देयक में नाम संशोधन बावत,6. विद्युत कनेक्शन हेतु,7. मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक सहायता,8. प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त प्रदाय बाबत,9. प्रधानमंत्री आवास कुटी में नाम जुड़वाने संबंधी,10. संबल कार्ड का लाभ प्राप्त करने संबंधित,11. सड़क निर्माण संबंधित,12. नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कराने,13. स्वेच्छिक स्थानांतरण कराने संबंधित,14. जन्मतिथि में सुधार बावत,15. स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल बिल भुगतान संबंधित
सहित अन्य विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र