गुना
।।
।।
सृष्टि संवत्सर के प्रथम दिवस वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा के दिन भगवान् भास्कर की सामूहिक आराधना से लोक-मंगल के हेतु विश्वगीताप्रतिष्ठानम् द्वारा नव संवत्सर अभिनंदन समारोह
30 मार्च रविवार को ब्रह्म मुहूर्त के दिव्य वातावरण में विश्वगीताप्रतिष्ठानम् की गुना शाखा द्वारा श्री हनुमान मंदिर टेकरी धाम पर प्रातः 5:00 बजे से प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित किया जायेगा। इससे संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक सोनी कॉलोनी के राजीव गांधी पार्क में मंगलवार को आयोजित की गई । इस इस बार शारदा जागृति महिला समिती ने विगत आयोजन में गीताध्वज की आगवानी कर यजमानत्व का अवसर प्राप्त किया है। समिति की ओर से श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को नए साल नवसंवत्सर अभिनंदन समारोह की पूर्व संध्या पर सायं 5:00 बजे शिव मंदिर राजीव गांधी पार्क सोनी कॉलोनी से गीता धर्म जागरण यात्रा टेकरी धाम की ओर प्रस्थान करेगी से कार्यक्रम में क्रमशः हेमाद्रि संकल्प पूर्वक सामूहिक संध्या वंदन प्राणायाम, गायत्री जप, गीताब्रह्म-ध्वजारोहण के साथ वैदिक राष्ट्रगान , गीता स्वाध्याय के साथ भगवान लड्डगोपाल रूप सूर्य नारायण का अभिषेक , सूर्योदय के समय भगवान भुवनभास्कर का जलाभिषेक एवं गीता और श्री हनुमान जी की आरती तथा कल्याण मंत्र के साथ प्रात:काल का आयोजन पूर्ण होगा।
इस अवसर पर अनेक धर्म प्रेमी जन परम्परागत पीले श्वेत केसरिया परिधान में कलश लेकर पधारेंगे । जो संध्या वंदन में सम्मिलित होना चाहते हैं वे आचमनी पंचपात्र अर्थात चम्मच कटोरी भी साथ में लेकर सही समय पर उपस्थित होंगे ।यह जानकारी देते हुए जिला संयोजक रामस्वरूप सेन ने बताया कि बीनागंज के शीतला माता मंदिर, बजरंगगढ़ के पायगा हनुमान मंदिर और आरोन मैं गायत्री मंदिर चांचौडा के बाग बागेश्वर मंदिर तेली गांव के हनुमान मंदिर आदि में भी विश्वगीता प्रतिष्ठाम् के स्वाध्याय मंडलों के द्वारा यह आयोजन होंगे।
प्रेषक
मनोज शर्मा
प्रचार प्रमुख
गीता स्वाध्याय मंडल गुना
विश्वगीताप्रतिष्ठानम् गुना
9039871197
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें