जय मां कर्मा समस्त खंड क्षेत्र खजरी अंतू के सामाजिक बंधुओ से विनम्र निवेदन है की मां कर्मा माता की जयंती प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है इस वर्ष मां कर्मा माता की जयंती पट्टी क्षेत्र खजरी अंतू के तत्वाधान में ग्राम मुजावर में 27 3़ 2025 दिन गुरुवार को कार्यक्रम रखा गया है इस अवसर पर आप समस्त सामाजिक बंधु सादर आमंत्रित है इस कार्यक्रम की रूपरेखा में शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों के द्वारा दी गई बोर्ड परीक्षा पांचवी आठवीं दसवीं बारहवीं में 70% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं को सम्मानित करना है तथा समाज के वरिष्ठ जन बुजुर्ग व्यक्तियों को भी जिनकी उम्र 70 वर्ष पूर्ण हो गई है ऐसे ऐसे वरिष्ठ जन को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है जिससे कि समाज के लोगों को सम्मानित होने का गौरव एवं मां कर्मा माता के प्रति उनके मन में श्रद्धा भाव जागृत होवे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सामाजिक बंधुअपने-अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा अपने बच्चों अपने वरिष्ठ जनों को सम्मानित होते हुए तथा मां कर्मा माता के प्रेरणा को अपने जीवन में उतारने का अवसर प्राप्त करें। नोट अपने बुजुर्ग वरिष्ठ जनों को एवं जिन छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 70% के अंक हासिल किए हैं उन लोगों की बोर्ड परीक्षा की अंकसूची की छाया प्रति अपने-अपने ग्राम के पदाधिकारी पट्टी अध्यक्ष सचिव पट्टी ग्राम समिति के अध्यक्ष सचिव या सदस्य या पट्टी सदस्य या जिला सदस्य के पास दिनांक 26 3 2025 तक पहुंचने की कृपा करें जिससे कि उनका पंजीयन कर सके और उनको सम्मानित होने का मौका मिले धन्यवाद।
समस्त मट्ठा साहू समाज खंड क्षेत्र खजरी अंतू
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..