सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर – सरदारपुर की देवी खेड़ा पंचायत आखिर जनता को क्यों नहीं दिखाना चाहतीं क्या सरदारपुर जनपद में भ्रष्टाचार में नम्बर वन आना चाहतीं हैं देवी खेड़ा पंचायत सरदारपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवी खेड़ा में गांव की जनता से भ्रष्टाचार छुपाने का एक नया तरीका ही सामने आया है तरीका कुछ यु है कि पंचायत के कार्य के बिल ही पंचायत दर्पण पोर्टल से गायब कर दिए गए और बिल के स्थान पर एक खाली कागज का फोटो चिपका दिया गया जिस वजह से भोले भाले ग्रामीणों को अपनी ही ग्राम पंचायत में क्या कार्य चल रहा है एवं किस कार्य का कितना पैसा कहां से निकाला गया है यह पता नहीं चल पा रहा है। उच्च अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है अभी वर्तमान में कुछ दिनों पुर्व रामचंद्र और अम्बाराम के घर से स्कूल की ओर सीसी रोड का निमार्ण कार्य ग्राम पंचायत देवी खेड़ा द्वारा किया गया किन्तु जब पंचायत दर्पण पर उक्त कार्य के लिए निकाली गई राशि का पेमेंट हेतु बिल देखना चाहा तो घोटालेबाजों ने बिल के स्थान पर सफेद पन्ने अपलोड कर दिया। और दो फर्मों के नाम पर लाखों रूपए का भुगतान कर दिया गया। किस सामग्री का कितना उपयोग किया गया ऐसा कुछ भी बिलों में नहीं दर्शाया गया और सीमेंट,रेत, गिट्टी कोई भी साम्रगी पोर्टल पर बिलों के माध्यम से नहीं दर्शाई गई। केवल सफेद पन्ने अपलोड कर दिए गए। ग्राम पंचायत देवी खेड़ा में ऐसे भ्रष्टाचार के कार्य निरंतर जारी रहेंगे या उच्च अधिकारी खबर प्रकाशन होने के बाद उक्त मामले में कोई कार्यवाही करेंगे उक्त संबंध की जानकारी के लिए संरपच, सचिव से सम्पर्क किया तो फोन उठाना उचित नहीं समझा। सब इंजीनियर से सम्पर्क किया तो उनका कहना था कि ऐसे कोई भुगतान थोड़ी होता है इसके लिए जनपद सीईओ से सम्पर्क किया तो फोन नहीं उठाया।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें