पार्वती पुल अब अटल सेतु के नाम से जाना जाएगा, बुधवारा मार्ग का नाम होगा विद्यासागर मार्ग
आष्टा/किरण रांका
नगरपालिका परिषद का साधारण सम्मेलन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना तथा पार्षदों की विशेष उपस्थिति में नगरपालिका के परिषद सभागार में संपन्न हुआ। बजट की बैठक में परिषद ने नगर विकास के लगभग दो दर्जन बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित कर नगर के सर्वांगिण विकास में अपना सहयोग प्रदान किया।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्ताव मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने परिषद के सभी सम्मानित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें आगामी बजट 2025-26 में अनुमानित 164 करोड़ 13 लाख 23 हजार 814 रूपये की आय एवं 164 करोड़ 10 लाख 13 हजार 200 रूपये का अनुमानित व्यय होना संभावित है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट लाभ का बजट प्रस्तुत हुआ, जिसमें 3 लाख 10 हजार 614 रूपये की बचत है।
पार्वती पुल का नाम होगा अटल सेतु – संपूर्ण आष्टा नगर को अलीपुर क्षैत्र से जोड़े रखने वाले नवनिर्मित पार्वती पुल के नामकरण पर परिषद ने अपनी सर्वसम्मति देते हुए उक्त पुल का नाम अटल सेतु के नाम से करने पर प्रस्ताव पारित किया है। इसी प्रकार नगर का बुधवारा मार्ग को आचार्य विद्यासागर मार्ग का नाम देने पर परिषद ने अपनी सर्वसम्मति प्रदान की। बजट सत्र के सम्मेलन में कुल 13 प्रस्ताव रखे, जिसमें से 12 प्रस्तावों पर परिषद ने एकमत होकर सर्वसम्मति से पारित किया, 1 प्रस्ताव पर आगामी बैठक में विचार-विमर्श करने पर विचार किया गया। नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वीमिंग पुल के संचालन की प्राप्त ई-निविदा दर को निरस्त कर पुनः निविदा जारी करने पर विचार किया गया, वहीं स्वीमिंग पुल पर क्लब, रेस्टोरेंट, बेडमिंटन एवं बाॅस्केट बाॅल का विकास कार्य करवाए जाने संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली।
कीर्ति स्तम्भ का होगा निर्माण – सीएमओ राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के सहयोग से इंदौर नाका तिराहा पर कीर्ति स्तम्भ का निर्माण करवाने पर अपनी सहमति व्यक्त की है। वहीं सिंहस्थ 2028 में आने वाले अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के ठहरने, पानी, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से करने संबंधी प्रस्ताव भी पारित हुआ। एलम-ब्लीचिंग एवं निर्माण सामग्री की प्राप्त दरों को भी परिषद ने स्वीकृत किया है।
कर्मचारियों के हित में परिषद ने लिया निर्णय – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि लंबे अंतराल से लंबित निकाय के कर्मचारियों के ईपीएफ, जीपीएफ, एनपीएस जमा करने पर परिषद ने अपनी सर्वसम्मति देते हुए कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त राशि शीघ्र जमा करवाने हेतु कहा गया। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, उपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, पार्षदगण डाॅ. सलीम, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफ्फजुर्रहमान भैया मियां, राशिदा अनवार हुसैन, मेहमूद अंसारी, आरती नामदेव, तस्कीन बी, नूरजहां, जाहिद गुड्डू, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजनी चैरसिया सहित नपा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
More Stories
शासकीय नवीन माध्यम शाला मोरडोंगरी कला में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव एवं एफ.एन एल. मेला का कार्यक्रम किया गया
लापता मोहनखेड़ा जैन मंदिर के पुजारी का शव मिला
सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से वर्षों बाद 8 अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का होंगा निर्माण कार्य