/संवाददाता /पंकज दुबे/छिंदवाड़ा/मोरडोंगरी/परासिया/उमरेठ।
—————————————-
लोकेशनःछिंदबाड़ा
भारतीय विधासभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया और भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंग बिज के नेतृत्व में
छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर महोदय श्री शीलेंद्र सिंह से भेंट वार्ता गई, तो वहीं ज्ञापन देकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के जाति प्रमाण – पत्र की जांच की मांग की गई है,इस मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त कलेक्टर महोदय श्री बोप्चे को इस मामले में जांच अधिकारी बनाकर जांच सौंप दी है उक्त ज्ञापन देते वक्त भाजपा विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डहरया एवं जिला महामंत्री श्री परमजीत सिंह बिज के सांथ परासिया नगर मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी, उमरेठ मंडल अध्यक्ष श्री रामप्रसाद कुमरे,पगारा मंडल अध्यक्ष मनीष सोनू यादव, शिवपुरी मंडल अध्यक्ष देवी पाल,
पटपड़ा मंडल अध्यक्ष राकेश बेलबंशी उपस्थित रहे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें