मुजावर से विनोद साहू की रिपोर्ट
मुजावर माल। छिन्दवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली साहू समाज की पट्टी के
ग्राम पंचायत मुजावर माल में तेली (साहू) समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एकत्रित होकर मां कर्मा देवी के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट की। आयोजन में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश किया गया, जिसने समुदाय में उत्साह का माहौल बनाया। स्थानीय निवासियों ने इस पावन अवसर पर मां कर्मा देवी की पूजा-अर्चना की और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। यह जयंती समारोह समाज के एकता और परंपराओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
आयोजक कमेटी द्वारा प्राचीन शिव मंदिर मुजावर से माता मंदिर तक विशाल रैली निकाली गई। इस पश्चात सामाजिक संगठन द्वारा शिव मंदिर में हवन पूजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मट्ठा साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री हेमराज साहू, समाज के सेठिया श्री जगदीश साहू, पट्टी अध्यक्ष श्री राजेश साहू एवं समाज के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण की उपस्थिति बनी रही। कार्यक्रम में 70 से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया वही समाज के होनहार विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 5 वी, 8 वी, 10 वी, 12 वी में 70 प्रतिशत से अधिक अंकों प्राप्त किया है उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य साहू समाज की इष्ट देवी मां कर्मा की जयंती मनाना एवं समाज के लोगों को संगठित करना।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..